प्रयागराज। फाफामऊ में 23 अक्टूबर को आयकरकर्मी की हत्या का सनसनी खेज खुलासा हुआ। हत्या पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी। दोनों के बीच में यह प्रेम संबंध एक वर्ष से चल रहे थे। बुधवार को क्राइम ब्रांच और सोराव पुलिस ने पत्नी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जांच में पुलिस ने संजय की पत्नी के फोन कॉल की डिटेल्स निकलवाई तो पता लगा कि घटना वाली रात में पत्नी के कई लगातार फोन किये थे। पुलिस को संदेह हुआ। इसी बीच पता लगा कि संजय की पत्नी एक अन्य फोन का भी उपयोग करती हैं।इस फोन पे सिर्फ एक काल की जाती है और उसी नम्बर से कॉल भी आती है।इस नंबर ने सारे राज खोल दिए।
पत्नी ने कराई अयकरकर्मी की हत्या