आदाणी समूह बनाएगा मशीनगन जैसे हथियार

नई दिल्ली। आदाणी समूह अब छोटे हथियार भी बनाएगा। आदाणी  समूह ने हाल ही में ग्वालियर में हथियार बनाने की एक यूनिट खरीदी है। जो घरेलू व एक्सपोर्ट बाजार के लिए मशीन गन कार्बाइन व अन्य हथियार बनाएगी। पीएलआर नामक यूनिट इजरायली वेपन इंडस्ट्री के साथ ज्वाइंट वेंचर में खरीदी गई हैं।