नाविक के लिए चिपसेट लॉन्च

बंगलुरु:  अमरीकीकी चिपसेट निर्मात कंपनी क्वालकॉम ने इसरो द्वारा तैयार नेविगेशन प्रणाली 'नाविक' को सपोर्ट करने वाले चिपसेट प्लेटफॉर्म लांच कर दिया है।कंपनी ने यह चिपसेट स्नैपड्रैगन मोबाइल प्लेटफार्म पर लॉन्च किए है।